MS Dhoni के बाद IPL में 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे Hitman Rohit Sharma | Oneindia Sports

2020-10-20 129

Mahendra Singh Dhoni on Monday became the first player to feature in 200 Indian Premier League matches after he stepped onto the field for Chennai Super Kings’ match against Rajasthan Royals at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. Dhoni, who has been a regular face in IPL since its inception, has played for Chennai Super Kings and Rising Pune Supergiant while breaking several records in T20 cricket. Now Rohit Sharma will join MS Dhoni, to play 200 IPL match. Rohit Sharma set to play his 200th IPL match against RCB.


बहुत जल्द मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो जाएंगे. रोहित इस मुकाम से तीन मैच पीछे हैं. उन्होंने आइपीएल में अभी 197 मैच खेले हैं. रोहित के आपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 197 मैचों में 31.45 की औसत से 5158 रन बनाए हैं. नाबाद 109 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 260 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं. एक पारी 80 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. आपको बता दें, रोहित शर्मा अपना 200वां आईपीएल मैच आरसीबी के खिलाफ 28 अक्तूबर को खेलने वाले हैं.

#IPL2020 #RohitSharma #MSDhoni